उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में टीकाकरण अभियान की गति तेज़ करने को कहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में टीकाकरण अभियान की गति तेज़ करने को कहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को यह नहीं सोचना चाहिए कि महामारी ख़त्म हो चुकी है, बल्कि उन्हें एहतियाती उपायों का पूरी तरह पालन करना चाहिए। हमारे संवाददाता ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है।

21 जून से प्रदेश में कोविड टीकाकरण के नए चरण के शुरूआत के साथ ही प्रतिदिन टीका लगवाने वाले लोगों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 8 लाख 24 हजार से ज्‍यादा लोगों को कोविड के टीके लगाए गए। प्रदेश के एक तिहाई जिलों में टीकाकरण का काम अब क्‍लस्‍टर मॉडल के हिसाब से किया जा रहा है और 1 जुलाई से यह मॉडल पूरे प्रदेश के सभी 75 जिलों में लागू कर दिया जाएगा। प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 71 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। इस बीच राज्‍य में पिछले 24 घंटों में कोविड के दो सौ आठ नए मामले सामने आए हैं। राज्‍य में इस बिमारी से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 98 दशमलव पांच फीसदी हो गई है। वहीं पॉजिटिविटी की दर महज शून्‍य दशमलव एक फीसदी है।

Related posts

Leave a Comment