असम में सत्तारुढ़ भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव में विपक्ष से तीन सीट छीन ली हैं जबकि उसकी सहयोगी यूपीपीएल ने 2 सीट बरकरार रखी हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार थावरा, मरियानी और भवानीपुर से जीते जबकि यूपीपीएल उम्मीदवार गोसइगांव और तमुलपुर सीट से विजयी रहे। पूर्व विधायक रूपज्योति कुरमी ने मरियानी सीट बरकरार रखी है। एआईयूडीएफ के पूर्व विधायक फणिधर तालुकदार भवानीपुर सीट से जीते जो इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लडे।
यूपीपीएल के डाइमारी तमुलपुर सीट से विजयी रहे। हमारे संवाददाता ने बताया कि थोवरा, मरियानी और भवानीपुर से विजयी उम्मीदवारों ने अपनी पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे।