हिमाचल प्रदेश में हुए उप चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने मंडी संसदीय सीट समेत सभी चार विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है। मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह ने भाजपा के ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को 7 हजार 4 सौ 90 मतों के अंतर से हराया।
जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व विधायक रोहित ठाकुर ने भाजपा के बागी निर्दलीय उम्मीदवार चेतन ब्रागटा को 6 हजार से अधिक मतों से हराया।
फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हासिल की। उन्होंने त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा के निकटतम प्रतिद्वंदी बलदेव ठाकुर को 5 हजार 7 सौ से अधिक मतों से पराजित किया। अर्की विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार संजय अवस्थी ने भाजपा के रतन सिंह पाल को 3 हजार 219 मतों से हराया।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन उपचुनावों में विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी है और कहा है कि ये नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे।