पेट्रोल और डीजल के मूल्‍यों में मौजूदा बढ़ोतरी पिछली यूपीए सरकार की नीतियों का परिणाम है: धर्मेंद्र प्रधान

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि पेट्रोल और डीजल के मूल्‍यों में मौजूदा बढ़ोतरी पिछली यूपीए सरकार की नीतियों का परिणाम है जिसने करोड़ों रुपये मूल्‍य के ऑयल बॉन्‍ड्स का पुनर्भुगतान नहीं किया। नई दिल्‍ली में पत्रकारों से बातचीत में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्‍यों में बढोतरी कच्‍चे तेल के अंतर्राष्‍ट्रीय मूल्‍यों में वृद्धि का परिणाम है। उन्‍होंने कहा कि भारत इसके कुल खपत का 80 प्रतिशत आयात करता है। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान सरकार को ऑयल बॉन्‍ड्स का ब्‍याज सहित पुनर्भुगतान करना पड़ रहा है जिससे पेट्रोल की दरें बढ़ जाती हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कई अर्थशास्त्रियों ने यह मुद्दा उठाया है कि ईंधन के ऊंचे दामों के पीछे ऑयल बॉन्‍ड्स का बकाया भुगतान है।

Related posts

Leave a Comment