सभी राशियों का जाने राशिफल शनिवार 12 जून 2021

मेष – मन चिंतित रहेगा खर्च को लेकर परेशान रहेंगे स्वास्थ्य पहले से बेहतर है प्रेम की स्थिति माध्यम है व्यापार मध्यम गति से चलता रहेगा लाल वस्तु पास रखें सूर्य देव को जल दे.

वृषभ – आर्थिक मामले सुधरगे,  शुभम समाचार की प्राप्ति होगी ,संतान के लिए ठीक-ठाक समय है प्रेम माध्यम, व्यापार ठीक-ठाक चलेगा भगवान विष्णु की आराधना करते रहे

मिथुन – सेहत पर ध्यान दें प्रेम अद्भुत संतान से नजदीकी निर्णय लेने की क्षमता बहुत अच्छी है व्यापार करीब – करीब सही चलता रहेगा। माँ काली के आराधना करते रहे।

कर्क – नवप्रेम, का आगमन हो सकता है विवेक साथ देगा जीवन में उमंग और तरंगे बढ़ेगी भाग्य साथ देगा प्रेम और स्वास्थ्य पहले से काफी बेहतर है बजरंग बाण का पाठ करें

सिंह – परिस्थितियां प्रतिकूल है स्वास्थ्य पर ध्यान दें संतान के मामले में पहले से अच्छा है प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है लेकिन स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है,सूर्य देव को जल देते रहे।

कन्या – स्वास्थ्य माध्यम है प्रेम ऊपर नीचे थोड़ा होता रहेगा छत्ष्टिकोड से यहां माध्यम समय कहां जाएगा शनिदेव की आराधना करते रहे.

तुला – विरोधियों पर भारी पड़ेंगे थोड़ा डिस्टबैंस रहेगा , लेकिन आप उबर जाएंगे स्वास्थ्य माध्यम प्रेम से दूरी होगी व्यापार नहीं चलता रहेगा पीली वस्तु का दान करें।

वृश्चिक – भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है स्वास्थ्य माध्यम लेकिन पहले से बेहतर है प्रेम की स्थिति अच्छी है लेकिन भाग बने रहने के कारण थोड़ा तू- तू मैं- मैं हो सकता है व्यापार सही चलता रहेगा पीली बस तू पास रखें।

धनु – गृहकलह के शिकार हो सकते हैं। लेकिन भूमि भवन वाहन की खरीदारी पर भी विचार कर सकते हैं स्वास्थ्य पहले से बेहतर प्रेम माध्यम व्यापार करीब-करीब ठीक चलता रहेगा बजरंग बाण का पाठ करें।

 

 

Related posts

Leave a Comment