हिमाचल प्रदेश में हाल ही के दिनों में अत्याधिक बारिश, बादल फटने तथा भूस्खलन से जुड़ी घटनाओं से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। राज्य में जल आपूर्ति, बिजली वितरण, सड़कें और अन्य आवश्यक संसाधन प्रभावित होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक राज्य में मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है।
मौसम विभाग ने ओडिसा, मध्यप्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में तेज वर्षा जारी रहने का भी अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत में आज से वर्षा और तेज होने की आशा है जो इस महीने की 22 तारीख तक जारी रहेगी।