मौसम विभाग ने ओडिसा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में आज और अगले तीन दिन ओडिसा में छिटपुट वर्षा होने का अनुमान है।
ओडिशा के कई जिलों में इस महीने की सात तारीख तक तेज वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने ताजा बुलेटिन में कहा है कि समुद्र तल के साथ मॉनसून का मार्ग हिमालय की निचली पहाडियों के साथ तथा आसपास के इलाकों में जारी रह सकता है।
बंगाल की खाडी के उत्तर-पूर्व में जारी चक्रवाती प्रवाह अब समुद्र तल से पांच दशमलव आठ किलोमीटर ऊपर तक जा सकता है। पश्चिम-मध्य बंगाल की खाडी तथा उत्तर-पश्चिम के ऊपर अगले 36 घंटों के दौरान हवा का कम दबाव बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने तेज वर्षा की संभावना को देखते हुए ओडिशा की विभिन्न जिलों में येलो अर्लट जारी कर दिया है।