उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में आज राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के साथ एक मुठभेड़ में उमेश पाल हत्याकांड के दो आरोपी मारे गए। अभियुक्तों में से एक अतीक अहमद का पुत्र असद अहमद और दूसरा आरोपी गुलाम था। ये दोनों उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी थे और इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का ईनाम था। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों अपराधियों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किये गये।
वहीं, इस मामले में पूर्व सांसद और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद को आज न्यायालय में पेश किया गया। इस बीच, उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और भतीजी उंजिला ने प्रयागराज के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आत्मसमर्पण करने के लिए अर्जी दी है।