साप्ताहिक राशिफल २ मई २०२१ से ९ मई २०२१ तक | जहाँ आप जान पाएंगे कैसा होगा आपका आने वाला सप्ताह

मेष

कोई इंसान आपको विफल का करने की भरपूर कोसिस कर सकता है।इससे आप पर कोई प्रभाव नहीं पढ़ सकता है । आप से कुछ लोगों को किसी वजह से थोड़ी परेशानी रहेगी। आपके शरीर में जो अलसा था उसे से छुटकारा मिल सकता है व्यायाम में रूचिबढ़ सकती है । परिवार की समस्या से ऑफिस के काम पर कुछ प्रभाव पढ़ सकता है| पढ़ाई में ध्यान बट सकता हे । काम में एक दूसरे को नीचा दिखाने का खेल आपको अशांत करने वाला है। प्यार में एक दूसरे पर भरोषा रखे किसी और की बात पर ध्यान दे

शुभ दिन – मंगलवार

वृष

किसी और की सलाह को मानेन से पहले पहले एक बार अपने आप से में सोच कर तब आगे बड़े । इस सप्ताह आपके ऊपर कई अलग-अलग कामों का दायित्व रहने वाला है। आप अपनी क्षमता से इसे पूरा करने में सफल रहेंगे।जंहा आपने अपना पैसा या सम्पति जमा की हुई और है वंहा से मिलने की बहुत ही कम उम्मीद है तो सोच समजकर जमा करे। अगर आप थोड़ा सा इंतजार कर सकते तो बात बन सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में निराश होना पढ़ सकता है जिससे उदास होने की कोई जरूत नहीं है मित्रो से कुछ सहायता मिल सकती है

शुभ दिन – शुक्रवार

 

मिथुन

इस सप्ताह किसे के साथ ट्रिप पर जाने की सवभावना बन सकती हे किसी काम को करने कुछ अच्छा सबक मिल सकता सकता है अपने प्यार की पसंद और न पसंद में कुछ अड़चन आ सकती है किसी और के जरिये समस्या का समाधन हो सकताहै शिक्षा के क्षेत्र में रूचि रहेगी शिक्षा का जो परिणाम आएगा उससे ख़ुशी मिल सकती हे | ख़ुशी का समाचार मिल सकता है सप्ताह में परिथिति
उपाय – हनुमान जी का पाठ करे

 

कर्क

आप वर्तमान में समय निकला कुछ नया करने की सोच रखोगे । सामाज में आपकी छवि अच्छी बन सकती हे आप जो भी कदम उठाओगोगे समाज आपका साथ देगी है। वर्तमान की समस्या का समाधान अपने किसी करीबी द्वारा निकल सकता हे जो आपकी भरपूर मदद करने वाला है आप अपना बेस्ट देने का प्रयास करेंगे। घर में नया काम शुरू होने की उम्मीद है। व्यापर में लाभ मिल सकता है अपनों से सावधान रहना

उपाय – ॐ नमः शिवाय का जप करे

 

सिंह

कुछ लोग आपकी मदद करने के तैयार रहेंगे जब आपको इन लोगो बहुत ज्यादा जरूरत होगी अपने की दोस्त या करीबी से इस सप्ताह में मुलाकत हो सकती हे । समाज में बहुत कुछ करने का मन हे तो आप को समाज का साथ मिलेगा जिससे समज को काफी लाभ मिलेगाऔर ऐसा करने से मन को शांति मिलेगी । अपने स्वार्थ लिए आपको कोई सकता खुश कर सकता हे आपके द्वारा किये गए कार्य से दुश्मंन भी आपकी तारीफ करेगा कोई दुख की खबर मिल सकती हे जल का सेवन ज्यादा करे शरीर में को परेशनी नहीं होगी शिक्षा में रूचि बढ़ेगी

शुभ दिन – रविवार

कन्या

कुछ बातो को खुद तक ही सीमित रखे किसी को नहीं बताये आप बता ने पर वो फायदा उठा सकता है । आपको शादी या समाहरोह में शामिल होने पर बहुत ही अच्छा महसूस होगा।आप अपने करीबी से या दोस्त से आप कुछ भी बोल सकते हो वो आपका बुरा नहीं मानेगा ,क्योंकि आपके पास इनकी कमी नहीं है। आपको जो रोज के काम में जो समस्या आ रही हे उसे परिवार के साथ बैठ कर सुलझा ले| मौसम से शरीर में बार बार होने वाली समस्या से परेशनी हो सकती अपने बिजनिस में कोई पार्टनर चुन ले जिससे आगे लाभ मिलेगा | पेड़ पौधो के प्रति रूचि बढ़ेगी |घर या बाहरी लोगों से अच्छा सहयोग मिलता रहता है।

शुभ दिन- बुधवार

तुला

उस इंसान से मुलाकात होगी जिससे आप काफी दिनों से नहीं मिले हो | लव लाइफ बहुत ही अच्छी रहेगी| किसी परीक्षा में बहुत ख़ुशी वाला परिणाम आने वाला है छुट्टी पर जाने वालो के लिए ये सही समय हो सकता है| आपने व्यवहार में थोड़ा बदलाव लेन की कोशिश करे वो आप के लिए फायदेमंद है |
किसी बात का निर्णय खुद लेना काम नहीं कर रहा है | परिवार से कुछ मन मुटाव हो सकते और सुख कम मिलता सकता है शरीर स्वस्थ रहने की पूरी उम्मीद है

शुभ दिन – रविवार

 

वृश्चिक

इस सप्ताह में जो शारीरिक समस्या चल रही उससे छुटकारा मिलने की पूरी उम्मीद है | आपकी नौकरी में परेशानी चल रही है आप उसे बदले के लिए जल्दवाजी नहीं करे| दूसरो की बात पर भरोसा कम करे | शिक्षा के क्षेत्र में आप जो भी मेहनत कर रहे हो उससे जरूर सफलता मिलेगी। आपको अपने ऑफिस के काम में दिक्कत आ रही हे आपको सीनियर की मदद मिल सकती हे और उससे आपको लाभ भी मिलेगा | अपने किसी खास मित्र या करीबी से कुछ सरप्राइस मिल सकता हे

शुभ दिन – मंगलवार

 

मकर

इस राशि के व्यक्ति अच्छे वक्ता होंगे, तो लेखक नहीं होंगे और यदि लेखक होंगे तो वक्ता नहीं। यदि किसी व्यक्ति में ये दोनों गुण होंगे तो इनका पूरा जीवन ही इसी धंधे में व्यतीत हो जाता है।वे प्रेम के अभाव में कामुक, सामयिक चेतना के बिना उद्देश्यहीन तथा उत्तरदायित्व के बिना अपनी मूल्यवान विशेषताओं से रहित हो जाते हैं।। कुछ लोगों के मत में इस राशि के लोग प्रेमी की अपेक्षा कर्त्तव्यनिष्ठ हो जाते हैं। ये प्रेम के क्षेत्र में आवेशग्रस्त होते हैं तथा प्रेम के लिए महान त्याग भी कर सकते हैं। के बीच आ रही समस्या को नजरअंदाज कर खत्म किया जा सकता हैभोजन समय पर एवं सन्तुलित करना चाहिए। गरिष्ठ भोजन से बचें एवं हरी शाक-सब्जियां व रसीले फलों का सेवन करें।।

 

भाग्यशाली दिन-शनिवार

 

धनु

इस सप्ताह में शरीर पर जरूर ध्यान दे लापरवाही करने पर सेहत बिगड़ सकती है| घर पर जो मेहमान आने वाले हैं उनकी मेजवानी करने से कुछ तरफ मिल सकती है|परिवार में कोई एक सदस्य बेवजह की चीजे लेकर पैसा बर्बाद कर सकता है जिससे खर्चा बढ़ सकता है| पढ़ाई के क्षेत्र में रुची रहने की काम उम्मीद है |शिक्षा का परिणाम खराव आ सकता है | रोमांटिक स्तर पर मस्ती और रोमांच बरकरार रहेगा। कार्यक्षेत्र में मन बढ़ सकता है और उससे आपको बहुत लाभ मिलने की उम्मीद है| अपने परिवार व अपने से बड़े लोगों का आदर करे |

 

शुभ दिन – ‘बृहस्पति’

कुंभ

इनका ध्यान रहस्यों की खोज में अधिक लगता है। इन्हे एक समझदार साथी की आवश्यकता होती है, जो इनके ऊपर भार न बनकर सहायक बने परन्तु ये लोग बहुधा उन्हीं की ओर आकर्षित हो जाते है,जो इनके ऊपर भार बनना चाहते। यदि ये लोग स्वयं की ओर अधित ध्यान न दें तथा दूसरों को प्रसन्न करने के व्यर्थ चक्कर में न पड़े तो इनका जीवन निश्चित रूप से सुखी हो सकता है।सेहत को लेकर उठाया गया कदम सफल रहेगा।अपने शिक्षण में इन विषयों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इनके अधिक संतान का योग भी रहता है। घरेलू मामलों में ये लोग भावुक समझे जाते हैं लेकिन यथार्थ में बहुत दृढ़ होते हैं। इनका अपने पिता से संबंध ज्यादा निकट होता है।ये चिन्तित अधिक रहते हैं तथा जिद्दी भी होते हैं। इन्हें अपने द्विमुखी व्यक्तित्व से छुटकारा पाकर संसार को यथार्थ रूप में ग्रहण करना चाहिए तथा अत्मा प्रवंचना से मुक्त होना चाहिए। मीन राशि के लोग कल्पना के संसार में विचरण करने वाले होते हैं

-भाग्यशाली दिन-‘ वृहस्पति’

मीन

इन्हें विद्युत एवं टेलीविजन से संबंधित उद्योग में विशेष लाभ प्राप्त होता है। इस राशि के जातक फिल्म निर्माता के रूप में बहुत सफल होते हैं। इनके जीवन में परिजन की आकस्मिक मृत्यु के योग भी संभावित हैं। इन्हें सन्तान का सुख साधारण ही रहता है।सरकारी नौकरियों, समाज सेवी संस्थाओं तथा व्यावसायिक संस्थानों के पद भी इस राशि के लिए अधिक उपयोगी होते हैं। उसे उसके अनुरूप ही ढाल लेते हैं।प्रतिदान का इच्छुक रहना चाहिए, परन्तु ऐसा स्वार्थ के लिए न होकर सुधार के लिए ही होना चाहिए। चरित्र के प्रारंभिक लक्षण – सनकी, अस्थिर चित्त, अक्खड़, स्वयं के व्यक्तित्व को सिद्ध करने के लिए दूसरों को सदमा पहुंचाना, स्वयं की स्वतंत्रता का दावा करने के लिए नियमों की अवहेलना करना

भाग्यशाली दिन- शनिवार

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related posts

Leave a Comment