स्‍वीडन के प्रधानमंत्री स्‍टीफन लोपवेन ने विश्‍वास मत हासिल करने में विफल रहने के एक सप्‍ताह बाद त्‍याग पत्र दिया

स्‍वीडन के प्रधानमंत्री स्‍टीफन लोफवेन ने इस्‍तीफा दे दिया है। सप्‍ताहभर पहले वह संसद में विश्‍वासमत हार गये थे। स्‍टीफन लोफवेन के पास स्‍नैप पोल कराने या फिर इस्‍तीफा देने के विकल्‍प ही बचे थे। उन्‍होंने एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि कोविड महामारी के मुश्किल भरे हालात तथा आम चुनाव महज एक साल दूर होने को ध्‍यान में रखते हुए स्‍नैप पोल कराने स्‍वीडन के हक में नहीं होगा।

स्‍टीफन लोफवेन के इस्‍तीफा दे देने से अब संसद के स्‍पीकर एंड्रियाज नोरलेन को विभिन्‍न राजनीतिक दलों से बातचीत करके कोई नया प्रधानमंत्री चुनना होगा। जब तक यह व्‍यवस्‍था नहीं हो जाती, लोफवेन की सरकार नियमित कामकाज देखती रहेगी।

Related posts

Leave a Comment