प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अधिक सुरक्षित और अधिक टिकाऊ सड़क ढांचा विकसित किया जा रहा: नितिन गडकरी

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में पहले से अधिक तेजी से सु‍रक्षित और अधिक टिकाऊ सड़क ढांचा विकसित किया जा रहा है। मंत्रालय, भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, राष्‍ट्रीय राजमार्ग और ढांचागत विकास निगम तथा लोक निर्माण विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में नितिन गडकरी ने कहा कि देश को विश्‍वस्‍तरीय सड़क ढांचा प्रदान करना हमारा सामूहिक मिशन है। केन्‍द्रीय मंत्री ने सड़क डिजाइन और निर्माण के लिए सुरक्षा को प्राथमिकता दिए जाने के दृष्टिकोण, पर्यावरण अनुकूल सड़कों के निर्माण, उद्योगों के हित में दृष्टिकोण, आर्थिक दृष्टि से महत्‍वपूर्ण सड़कों की सुरक्षा और अधिक गति की नई प्रौद्योगिकी और तीव्र निर्माण पर बल दिया।

नितिन गडकरी ने कहा कि 11 हजार तीन सौ 13 करोड़ रुपये के निवेश से 313 किलोमीटर लम्‍बे राजमार्ग पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान के सड़क ढांचे में उल्‍लेखनीय अनुकूल बदलाव लाएगा। उन्‍होंने कहा कि गलियारे के अस्‍सी प्रतिशत भाग का काम पूरा कर लिया गया है और इसे मार्च 2022 में यातायात के लिए खोल दिए जाने का कार्यक्रम है। उन्‍होंने यह भी कहा कि छह लेन का नियंत्रित अम्‍बाला-कोटपुतली ग्रीनफील्‍ड कॉरि‍डोर का निर्माण रिकॉर्ड गति से किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment