तमिलनाडु से खाली हुई राज्यसभा की सीट पर 13 सितंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे। यह जानकारी निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को दी। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु से राज्यसभा की सीट इस साल 23 मार्च को द्रमुक के मौजूदा सदस्य एम मोहम्मदजान के निधन से खाली हुई थी। तमिलनाडु के मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य से एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया जा रहा है कि उक्त उप-चुनाव के संचालन की व्यवस्था करते समय कोविड-19 नियंत्रण उपायों के संबंध में वर्तमान निर्देशों का अनुपालन किया जाए।
चुनाव आयोग ने अनुसूची के अनुरूप उपरोक्त उल्लेखित रिक्ति को भरने के लिए तमिलनाडु से राज्यसभा का चुनाव आयोजित करने का निर्णय किया है।
कार्यक्रम
तिथि
अधिसूचना की तिथि
24 अगस्त 2021 (मंगलवार)
नामांकन की अंतिम तिथि
31 अगस्त 2021 (मंगलवार)
नामांकन पत्रों की जांच
01 सितंबर 2021 (बुधवार)
नाम वापस लेने की अंतिम तिथि
03 सितंबर 2021 (शुक्रवार)
चुनाव की तिथि
13 सितंबर 2021, (सोमवार)
चुनाव का समय
सुबह 09:00 से शाम 04:00 तक
मतगणना
13 सितंबर 2021, (सोमवार) शाम 05:00 बजे तक
तिथि, जिसके पहले चुनाव संपन्न हो जाएगा
15 सितंबर, 2021 (बुधवार)