सीबीएसई कोविड से उत्‍पन्‍न समस्‍या के कारण बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं की रद्द की गई परीक्षा के परिणाम 20 और 31 जुलाई को घोषित करेगा

केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड- सीबीएसई कोविड से उत्‍पन्‍न समस्‍या के कारण बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं की रद्द की गई परीक्षा के परिणाम 20 और 31 जुलाई को घोषित करेगा।

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक सान्‍यम भारद्वाज ने कल एक समाचार एजेंसी को बताया कि जो छात्र अपने प्राप्‍तांकों से संतुष्‍ट नहीं होंगे, उन्‍हें कोविड-19 महामारी की समस्‍या कम होने के बाद फिर से परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जायेगा। उन्‍होंने कहा कि इस बारे में विस्‍तृत जानकारी बाद में दी जायेगी। सान्‍यम भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों की संख्‍या जानने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करेगा।

इस महीने के पहले सप्‍ताह में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने घोषणा की थी कि देश में कोविड की वर्तमान स्थिति को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षाओं को स्‍थगित करने का फैसला किया था।

Related posts

Leave a Comment