राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। राष्‍ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है कि समग्र स्‍वास्‍थ्‍य और खुशी हासिल करने के लिए मस्तिष्‍क तथा शरीर को एक साथ लाने की भारत की प्राचीन परम्‍परा से लाखों लोगों को फायदा हुआ है। उन्‍होंने योग को विश्‍व के लिए भारत का एक बडा उपहार बताया और कहा कि यह विशेष रूप से कोविड के दौरान बहुत ही महत्‍वपूर्ण हो सकता है। राष्‍ट्रपति कोविंद ने इस अवसर पर राष्‍ट्रपति भवन परिसर में योग किया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई। हजारों वर्षों से लाखों-करोड़ों लोगों को स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन का वरदान और शरीर एवं मन के संयोजन का साधन, योग के रूप में हमारे ऋषियों ने विश्व को दिया है। मानवता को यह भारत की अनुपम देन है। योग, कोविड-19 के संदर्भ में भी सहायक हो सकता है। pic.twitter.com/Wsuhk57WPR

— President of India (@rashtrapatibhvn) June 21, 2021

Related posts

Leave a Comment