हिमाचल प्रदेश: धर्मशाला में बारिश से मांझी नदी में उफान आने से क़रीब 10 दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। बद्री ग्राम पंचायत के उप प्रधान ने बताया, “यहां पर करीब 10 दुकानें और 4-5 मकान नदी में बह गए हैं। मकान में रहने वालों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है, जान का नुकसान नहीं हुआ है।”
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है और राज्य के विभिन्न इलाकों में अच्छी और तेज वर्षा हुई है। कांगडा जिले में पर्यटक स्थल भागसु सहित अन्य इलाकों में कल रात से तेज बारिश होने से सभी नदी-नाले उफान पर हैं। राजधानी शिमला और आसपास के इलाकों में सवेरे से ही रूक-रूक कर हल्की वर्षा हो रही है। राज्य के मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में मैदानी इलाकों सहित निचले पर्वतीय क्षेत्रों में तेज और बहुत तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है।