सरकारी नौकरी लेटेस्ट अपडेट–: बिहार से लेकर पंजाब तक कई राज्यों में सरकारी नौकरी निकली है क्षेत्रों की इन नौकरियों में आठवीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए आवेदन करने का मौका है इन तमाम पदों पर भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को सैलरी भी अच्छी मिलेगी यहां हम आपकी अलग-अलग राज्यों की निकली वैकेंसी यों के बारे में बता रहे हैं जहां आप आवेदन कर सकते हैं
पीएसपीसीएल रिक्वायरमेंट 2021–: पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड पीएसपीसीएल क्लर्क रेवेन्यू अक्कौन्टेड जूनियर इंजनियर इलेक्ट्रॉनिक्स असिस्टेंट लाइनमैन ALM और असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंस के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव कर दिया है इसके तहत कुल 2632 रिक्तियों भरी जाएंगी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पीएसीएल एएनएम भर्ती के लिए 30 जून 2020 तक या उससे पहले pspcl.in पर आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने वालों की उम्र 17 से 37 वर्ष तक होनी चाहिए.
जीईटीसीओ रिक्वायरमेंट 2021–:गुजरात कॉरपोरेशन लिमिटेड GETCO ने विघुत सहायक जूनियर इंजनियर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों अधिकारियों वेबसाइट GETCOGUJRAT.COM पर 18 जून 2021 से GETCO JE भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 350 रिक्तिया उपलब्ध है जिसमें से ₹300 रिक्तिया BASJE इलेक्ट्रिक्ल की श्रेणी में हैं। और 52 रिक्तियां BAS JE सिविल की श्रेणीमें हैं।
एआईआईएमएस पटना जॉबस–: मेडिकल फील्ड से जुड़े जो लोग सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं उनके लिए एक अच्छा अवसर है दरअसल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स पटना में बायोकेमिस्ट्री की विशेषता मैं सीनियर रेजीडेंट के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 24 जून 2021 को निर्धारित वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज की फोटो कॉपी और दो पासवर्ड आकर एक फोटो ले जाने की आवश्यकता है आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
ओ पी एस सी रिक्वायरमेंट 2021 –:ओडिशा लोक सेवा आयोग पीएससी ने पशु चिकित्सा सहायक वर्ग 2 के 351 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ओ पी एस सी की आधिकारिक वेबसाइट www.opsc.gov.in के माध्यम से 18 जून से 16 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आयु सीमा 21 से 32 साल की गई है.
एचएसएससी हरियाणा पुलिस रिक्वायरमेंट 2021–: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी वेबसाइट hssc.gov.in पर पुलिस विभाग कॉन्स्टेबल पदों पर कमांडो विंग ग्रुप सी के पुरुष कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है अधिकारी वेबसाइट के जरिए 14 जून 2021 हैं। पुरुष कांस्टेबल के 520 पदों पर भर्ती की जाएगी हरियाणा कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 12 वीं पास होना चाहिए चयन पीटी पीईटी और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा 21700 रुपेश से लेकर 69100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।