विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने जॉर्जिया के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डेविड जालकालियानी के साथ बातचीत की

विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने जॉर्जिया के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डेविड जालकालियानी के साथ बातचीत की

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर ने आज जॉर्जिया के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डेविड जालकालियानी के साथ बातचीत की। बातचीत के बाद जारी एक संयुक्‍त बयान में डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि व्‍यापार और आर्थिक सहयोग पर्यटन, कनेक्टिविटी, शिक्षा और संस्‍कृति पर बातचीत की गई। उन्‍होंने संतोष जाहिर किया कि जॉर्जिया में उल्‍लेखनीय भारतीय निवेश हो रहा है।

जॉर्जिया आठ हजार भारतीय छात्र अध्‍ययन कर रहे हैं। प्रतिवर्ष 50 हजार से अधिक भारतीय पर्यटक जॉर्जिया की यात्रा करते हैं। उन्‍होंने कहा कि कुछ जानी मानी भारतीय फिल्‍मों की शूटिंग जॉर्जिया में हुई है। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि दोनों देशों की सरकारें प्रयास करें तो दोनों पक्षों के बीच पूरी संभावनाओं का इस्‍तेमाल होगा। उन्‍होंने कहा कि दोनों पक्षों ने कनेक्टिविटी पर भी बातचीत की। उन्‍होंने कहा कि जॉर्जिया में हाइड्रो, हाइड्रोइलेक्‍ट्रीसिटी और इस्‍पात क्षेत्र की परियोजना में भारत का बड़ा निवेश है।

Related posts

Leave a Comment