कतर में भारत के राजदूत ने तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख मोहम्‍मद अब्‍बास स्‍टेनक्जई से मुलाकात की

कतर में भारत के राजदूत ने तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख मोहम्‍मद अब्‍बास स्‍टेनक्जई से मुलाकात की

कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्‍तल ने आज दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख मोहम्‍मद अब्‍बास स्‍टेनक्जई से मुलाकात की। तालिबान की ओर से अनुरोध पर दोहा में भारतीय दूतावास में यह बैठक हुई।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि अफगानिस्‍तान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा और शीघ्र वापसी पर बातचीत केन्‍द्रि‍त रही। मंत्रालय ने कहा कि भारत आने के इच्‍छुक अफगानी नागरिक विशेष रूप से अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के सदस्‍यों के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। भारतीय राजदूत दीपक मित्‍तल ने भारत की इस चिंता का उल्‍लेख किया कि अफगानिस्‍तान की जमीन का इस्‍तेमाल भारत विरोध गतिविधियों और किसी भी तरह के आतंकवाद के लिए नहीं किया जाना चाहिये। तालिबानी प्रतिनिधि ने भारतीय राजदूत को भरोसा दिलाया कि इन मुद्दों पर अनुकूल दृष्टिकोण से विचार किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment