इजरायल की संसद-नेसेट में आज नई सरकार के लिए मतदान

इजरायल की संसद-नेसेट में आज नई सरकार के लिए मतदान

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू का 12 वर्ष का कार्यकाल आज समाप्‍त होने की पूरी संभावना है, क्‍योंकि इजरायल की संसद-नेसेट में आज नई सरकार के लिए मतदान होगा। इस मतदान के बाद नेतन्‍याहू का कार्यकाल समाप्‍त हो जाएगा। राजनीतिक गतिरोध उत्‍पन्‍न होने की स्थिति में दो वर्ष से भी कम समय में पांचवीं बार चुनाव कराना होगा।

इस महीने के शुरू में आठ दलों का एक गठबंधन बनाया गया था, जिसका नेतृत्‍व मध्‍यमार्गीय याइर लैपिड और प्रखर राष्‍ट्रवादी नफटाली बैनेट कर रहे हैं। नफटाली बैनेट पूर्व रक्षा मंत्री हैं और वे नई सरकार गठित होने पर दो वर्ष के लिए प्रधानमंत्री बनेंगे। उसके बाद याइर लैपिड देश की बागडोर संभालेंगे।

71 वर्षीय नेतन्‍याहू भ्रष्‍टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं। इस वर्ष मार्च में हुए चुनाव के बाद किसी भी दल को स्‍पष्‍ट बहुमत नहीं मिला था।

इजरायल की संसद का आज का यह महत्‍वपूर्ण अधिवेशन भारतीय समय के अनुसार शाम साढे छह बजे शुरू होगा।

Related posts

Leave a Comment