अफगानिस्‍तान से अब तक 228 भारतीय नागरिकों सहित कुल 626 लोगों को वापस आये

अफगानिस्‍तान से अब तक 228 भारतीय नागरिकों सहित कुल 626 लोगों को वापस आये

अफगानिस्‍तान से अब तक 228 भारतीय नागरिकों सहित कुल 626 लोगों को वापस लाया जा चुका है। अफगानिस्‍तान बचाव अभियान के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि अब तक 77 अफगान सिखों को भी वापस लाया गया है। उन्‍होंने इस बचाव अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्‍यक्‍त किया।

हरदीप सिंह पुरी ने कल दिल्‍ली हवाई अड्डे पर काबुल से लाई गई श्री गुरू ग्रंथ साहिब की पावन प्रति को ग्रहण किया। उन्‍होंने कहा कि सिख होने के नाते उनके लिए यह एक यादगार और भावुक अनुभव रहा। उन्‍होंने कहा कि गुरू नानक देव जी स्‍त्री-पुरुष समानता पर विश्‍वास रखते थे। वे प्रथम पर्यावरणविद् भी थे।

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अफगानिस्‍तान से लोगों को लाने के अभियान का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि भारत‍ हमेशा सताए हुए अल्‍पसंख्‍यकों की मदद करता रहेगा।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब के तीन स्‍वरूपों को श्रद्धापूर्वक भारत लाने और अफगानिस्तान से 44 अफगान सिखों को निकालने के लिए केन्‍द्र सरकार का आभार व्‍यक्‍त किया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वि‍टर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें यह जानकर प्रसन्‍नता हुई कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन स्वरूप काबुल से विशेष विमान के जरिए नई दिल्ली लाए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 25 भारतीय नागरिकों, 44 अफगान सिखों सहित 78 लोग अफगानिस्तान से भारत लाए गए हैं।

Related posts

Leave a Comment