हमास संचालित स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में 11 हजार 78 लोग मारे गए

हमास संचालित स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में 11 हजार 78 लोग मारे गए

हमास संचालित स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में 11 हजार 78 लोग मारे गए और 27 हजार से अधिक घायल हुए। इनमें चार हजार पांच सौ छह बच्‍चे और तीन हजार से अधिक महिलाएं हैं। खबरों के अनुसार प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया है कि इस्राइली सेना गाजा के प्रमुख अस्‍पताल अल-शिफा के नजदीक पहुंच गए हैं। अस्‍पताल के अंदर और बाहर विस्‍फोट की भी खबरें हैं। इस्राइल ने भी अल-शिफा के नजदीक अपनी सेना की पुष्टि की है।

अमरीका के अनुसार उत्‍तरी गाजा में प्रतिदिन चार घंटे का सैन्‍य विराम किया जाएगा, जिससे सामान्‍य लोग वहां से निकल सकें। हालांकि इसके शुरू होने की संभावना नहीं है। सात अक्‍टूबर को हमास ने इस्राइल पर हमला किया था और कम से कम एक हजार चार सौ लोगों को मार दिया था। हमास ने 240 से अधिक लोगों का अपहरण भी कर लिया था। इसके बाद इस्राइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पर धावा बोल दिया।

Related posts

Leave a Comment