श्रीअन्न पर बने गीत– एबेन्डन्स इन मिलेट्स को संगीत के प्रतिष्ठित ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। इस गीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दर्शाया गया है और श्रीअन्न के लाभ और इसकी पौष्टिकता को बढावा देने के सरकार के प्रयासों को उजागर किया गया है। इस गीत में वर्ष 2023 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय श्रीअन्न वर्ष घोषित किए जाने का भी उल्लेख है। इस गीत को गायिका और गीतकार फाल्गुनी शाह और उनके पति गायक गौरव ने संगीतबद्ध किया है।
इस गीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस वर्ष मार्च में नई दिल्ली में वैश्विक श्रीअन्न सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर दिए गए भाषण के अंश भी हैं। इस गीत को इस वर्ष जून में जारी किया गया था।
संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन ने भारत की पहल पर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय श्रीअन्न वर्ष घोषित किया था। श्रीअन्न में बाजरा, ज्वार, रागी समेत कई मोटे अनाज शामिल हैं जिन्हें स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता है।