शेयर बाजार ने कल सकारात्मक रुख के साथ सम्वत् दो हजार 78 की शुरुआत की। एक घंटे के मुहुर्त ट्रेडिंग सत्र के दौरान सूचकांक में शून्य दशमलव पाच प्रतिशत यानी 296 अंकों की बढ़ोतरी हुई और यह 60 हजार 68 पर पहुंच गया। निफ्टी में भी शून्य दशमलव पांच प्रतिशत यानी 88 अंकों का ऊछाल आया और यह 17 हजार नौ सौ 17 पर पहुंच गया।
लगातार चौथे वर्ष मुहुर्त सत्र में शेयर बाजार में वृद्धि का रुख रहा।