अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनेल मैसी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अमेरिकी फुटबॉल क्लब इंटर मियामी ने पहली बार लीग कप का खिताब जीत लिया है। इंटर मियामी ने अमेरिका के ही एक अन्य फुटबॉल क्लब नैशविले एससी को पैनल्टी शूटआउट में हराकर यह खिताब जीता। मैसी के नेतृत्व में अर्जेंटीना तीसरा फीफा विश्व कप जीतने में कामयाब रहा था। मैसी ने इंटर मियामी के लिए खेलते हुए सात मैचों में दस गोल किए और उनकी टीम इस प्रतियोगिता में एक भी मैच नहीं हारी।
लियोनेल मैसी के प्रदर्शन की बदौलत अमेरिकी फुटबॉल क्लब इंटर मियामी ने पहली बार लीग कप का खिताब जीता
