मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की

मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बैतूल और बुरहानपुर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

सोमवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हुई। लगातार बारिश के कारण भोपाल के बड़े तालाब का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। कलियासोत, केरवा और कोलार डैम के जलस्तर में भी इजाफा हुआ है। नर्मदापुरम में तवा डैम में 24 घंटे में सात फीट पानी बढ़ा है। इंदौर में सोमवार से शुरू हुई बारिश में सड़कें पानी में डूब गईं और लंबे जाम लग गए। सबसे बुरी स्थिति रिंग रोड और बीआरटीएस की थी।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एच.एस. पांडे ने बताया कि बारिश के तीन सिस्टम एक्टिव हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश में अब तक 16% बारिश ज्यादा हो चुकी है।

Related posts

Leave a Comment