बाम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज में सात करोड से अधिक पंजीकृत उपभोगकर्ता शामिल

बाम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने यूनिकक्‍लाइंट कोड के आधार पर 7 करोड पंजीकृत यूजर का आंकडा पार कर लिया है। बीएसई के वक्‍तव्‍यमें कहा गया है कि 6 से 7 करोड यूजर तक पहुंचने के सफर में मात्र 139 दिन लगे। इनमेंसे 82 लाख यूजर बीस से चालीस वर्ष के हैं।इसके अलावा बीएसई की लिस्टिड कम्‍पनियों का बाजार पूंजीकरण 227 लाख करोड रूपये यानीतीस खरब डॉलर से अधिक हो गया है। तीस खरब डॉलर का आंकडा 25 मई, 2021 को पार कर लियागया।

Related posts

Leave a Comment