Vegetables of Summer–:गर्मियों के मौसम में खानपान में जरा सी लापरवाही सेहत खराव कर देती है और इस मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए
ऐसी ,कूलर ही नहीं बल्कि अच्छी डाइट भी जरूरी है। आइये जानते हैं। गर्मियों में खाई जाने बाली ऐसी चार सब्जियां के बारे में जो शरीर को ठंडा रखती हैं और गर्मी से लड़ने में मदत करते हैं।
लौकी –:स्वादिष्ट लगने के साथ ही लोकी पोषण तब का खजाना है गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग लौकी की सब्जी बहुत शौक से खाते हैं लौकी में कैल्शियम होता है जो हड्डियों के लिए अच्छा माना जाता है पेट से जुड़ी दिक्कतों हाई कोलेस्ट्रोल और नियमित वर्ल्ड शुगर के लिए लौकी का इस्तेमाल घरेलू नुस्खा की तरह किया जाता है
खीरा –: गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली की हीरा है खीरा कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर है कुछ लोग साथ में खाते हैं तो कुछ लोग सब्जियों में भी डालते हैं खीरे में पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है इसलिए इसे गर्मियों में खाना अच्छा माना जाता है एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के साथ ही इसमें विटामिन k और C पाया है यह शरीर को हाइड्रोटेड रखता है.