बांग्लादेश के राष्‍ट्रपति ने कहा- संसद भंग करने के बाद देश में अं‍तरिम सरकार का गठन होगा; पूर्व प्रधानमंत्री खालि‍दा जिया की रिहाई का आदेश जारी

बांग्लादेश के राष्‍ट्रपति ने कहा- संसद भंग करने के बाद देश में अं‍तरिम सरकार का गठन होगा; पूर्व प्रधानमंत्री खालि‍दा जिया की रिहाई का आदेश जारी

बांग्लादेश के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद शहाबुद्दीन ने कहा है कि संसद भंग करने के बाद देश में अं‍तरिम सरकार का गठन होगा। ढाका के बंग भवन में सेना के तीनो अंगों के प्रमुखों की उपस्थिति में विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेताओं और नागरिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में उन्‍होंने यह बात कही।

कल रात टीवी पर राष्ट्र के नाम संबोधन में बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय संसद को भंग कर यथाशीघ्र अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। राष्ट्रपति ने कहा कि यह निर्णय विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, नागरिक समाज के प्रतिनिधियों और अन्य हितधारकों के साथ बैठक में लिया गया। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अंतरिम सरकार निर्वाचित सरकार को सत्ता हस्तांतरित करने के लिए जल्द से जल्द अगला आम चुनाव कराएगी। बैठक में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया और अन्य राजनीतिक कैदियों को रिहा करने का भी फैसला किया गया।

Related posts

Leave a Comment