फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज निर्णायक दौर का मतदान होगा। इस चरण में राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और दक्षिणपंथी मरीन ली पेन के बीच मुकाबला है। इमैनुअल मैक्रों यदि यह चुनाव जीत जाते हैं तो बीस वर्ष में दोबारा चुनाव जीतने वाले वे पहले राष्ट्रपति होंगे। दूसरी ओर, यदि ली पेन जीत हासिल करती हैं तो वे फ्रांस की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी।
फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के लिये निर्णायक दौर के मतदान में इमैनुअल मैक्रों का मुकाबला मरीन ली पेन से
