प्रधानमंत्री मोदी ने बिम्‍स्‍टेक दिवस पर क्षेत्रीय संगठन के सहयोग की प्रशंसा की; कोविड महामारी के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बंगाल की खाडी के निकटवर्ती देशों के समूह बिम्स्‍टेक के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं। एक संदेश में प्रधानमंत्री ने हाल के वर्षों में कई मोर्चों पर इस समूह की प्रगति की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने महामारी के समय निरंतर एकजुट होकर काम करने की आवश्‍यकता पर बल दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिम्स्‍टेक दिवस कोविड महामारी के कठिन दौर में मनाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि यह अभूतपूर्व चुनौती है और हम सबके लिए परीक्षा की घडी है।

प्रधानमंत्री ने बिम्स्‍टेक के फ्रेमवर्क के तहत हाल के वर्षों में क्षेत्रीय सहयोग में बढोत्‍तरी पर संतोष व्‍यक्‍त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने परिवहन सम्‍पर्क के लिए बिम्स्‍टेक मास्‍टर प्‍लान और बिम्स्‍टेक चार्टर को अंतिम रूप देने सहित विभिन्‍न मोर्चों पर इस समूह की प्रगति की सराहना की।

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने भी बिम्स्‍टेक दिवस के अवसर पर बंगाल की खाडी के देशों के बीच सहयोग की व्‍यापक क्षमता को रेखांकित किया। उन्‍होंने कहा कि इस समूह ने दक्षिण और दक्षिण पूर्वी एशिया के बीच सहयोग का सेतु कायम करने और एक्‍ट ईस्‍ट तथा हिंद-प्रशांत नीतियों पर अमल करने में भी मदद की है।

PM @narendramodi extends warm greetings on the occasion of 24th BIMSTEC Day.

PM @narendramodi acknowledged the progress made by the grouping on several fronts in recent years. He stressed the need to continue to work together in the fight against the pandemic. pic.twitter.com/YAF1UexGwQ

— Arindam Bagchi (@MEAIndia) June 6, 2021

Related posts

Leave a Comment