प्रधानमंत्री ने 15 हजार स्व- सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण देने की नई योजना की घोषणा की

प्रधानमंत्री ने 15 हजार स्व- सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण देने की नई योजना की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दिल्‍ली में लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और राष्‍ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्‍होंने कहा कि सेना के आधुनिकीकरण के लिए निरंतर सुधार किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्‍य गांव में दो करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। उन्‍होंने कहा कि इसके लिए हम नई योजना पर काम कर रहे हैं। इसके लिए महिला स्व-सहाय‍ता समूह को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा ड्रोन दिए जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि कृषि कार्यों में ड्रोन को लगाया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने बताया कि 15 हजार महिला स्‍व-सहायता समूह के साथ ड्रोन की सेवा का शुभारंभ कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने क‍हा कि भारत की एकता हमें सामर्थ्‍य देती है। इसलिए विविधता में एकता के मंत्र पर पूरा बल दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि हमारी हर सेवा श्रेष्‍ठ होगी। हमारी संस्‍थाएं श्रेष्ठ होगी। हमें श्रेष्‍ठता के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम महिला केंद्रित विकास के मंत्र पर आगे बढ़ रहे हैं। महिलाऍं अब अंतरिक्ष और उद्योग सहित हर क्षेत्र में नेतृत्‍व कर रही हैं।

Related posts

Leave a Comment