केरल में कोविड के बढते संक्रमण को देखते हुए कल से रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया जाएगा

केरल में कोविड के बढते संक्रमण को देखते हुए कल से रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया जाएगा

केरल में कोविड से संक्रमित लोगों की तेजी से बढती संख्‍या को देखते हुये, मुख्‍यमंत्री पिनराई विजयन ने घोषणा की है कि कल से राज्‍य में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा। कल राज्‍य में 31 हजार 265 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 153 मरीजों की मौत हो गई। राज्‍य में लगातार चार दिनों से प्रतिदिन 30 हजार से अधिक लोग कोविड से संक्रमित हो रहे हैं। केरल सरकार ने कोविड के लिए अतिरिक्‍त दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं और कहा है कि उन शहरी वार्डों और पंचायतों में विशेष रूप से सख्‍त लॉकडाउन लगाया जाएगा, जहां पर साप्‍ताहिक संक्रमण का अनुपात सात से अधिक है। इस महीने की शुरूआत में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने केरल का दौरा किया था और राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए केरल के लिए तीन अरब दो करोड रुपए के विशेष पैकेज की घोषणा की थी।

Related posts

Leave a Comment