उत्तर प्रदेश में वर्षा एवं बाढ़ से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के लिए सरकार द्वारा हर संभव उपाय किये

उत्तर प्रदेश में वर्षा एवं बाढ़ से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के लिए सरकार द्वारा हर संभव उपाय किये

उत्तर प्रदेश में वर्षा एवं बाढ़ से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के लिए सरकार द्वारा हर संभव उपाय किये जा रहे हैं। सरकार ने इस संबंध में अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है। वहीं पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के बाद मानसून कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में धीरे-धीरे बारिश कम हो जाएगी, लेकिन बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के मध्य इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।

राज्य के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बारिश की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल राज्य के सभी तटबंध सुरक्षित हैं। फिलहाल राज्य के 8 जिलों के 91 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

Related posts

Leave a Comment