आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 27 मार्च 2025

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 27 मार्च 2025

दिल्‍ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा मामले की खबर सभी समाचार पत्रों की सुर्खी बनी है। जनसत्ता लिखता है- जलते नोट, सुलगते सवाल, उपायुक्‍त के नेतृत्‍व में पुलिस दल ने जज वर्मा के आवास पर की जांच।

सेना को मिलेंगी अत्‍याधुनिक तोप, रक्षा मंत्रालय ने छह हजार नौ सौ करोड़ के सौदे के लिए किया भारत फोर्स और टाटा एडवांसड के साथ करार। राष्‍ट्रीय सहारा की सुर्खी है।

दैनिक जागरण ने श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन की मनमोहक तस्‍वीर प्रकाशित की है। पत्र लिखता है एशिया का सबसे बडा ट्यूलिप गार्डन खुला।

समय से पहले गर्मी ने दी दस्‍तक, मार्च में पारा 40 डिग्री के करीब हिन्‍दुस्‍तान की खबर है। पत्र लिखता है- लू के दिनों की संख्‍या दोगुनी होने की आशंका।

चार धाम में अब यूट्यूबर्स और रील बनाने वालों को नो एंट्री पैसे देकर वीआईपी दर्शन भी नहीं कर सकेंगे। दैनिक भास्‍कर की खबर है।

हिन्‍दी के साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी मजबूत हुई रंगमंच की पकड। मराठी, बंगाली और गुजराती भाषाओं में बढ रहे रंगमंच के दर्शक अमर उजाला में है।

Related posts

Leave a Comment