अमरनाथ यात्रा: श्रद्धालुओं का 11वां जत्था जम्मू-आधार शिविर से बालतल और पहलगाम के लिए रवाना हुआ

अमरनाथ यात्रा: श्रद्धालुओं का 11वां जत्था जम्मू-आधार शिविर से बालतल और पहलगाम के लिए रवाना हुआ

जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए नौ हजार दो सौ से अधिक श्रद्धालुओं का 11वां जत्था आज तड़के जम्मू-आधार शिविर से बालतल और पहलगाम के लिए रवाना हुआ। कुल 9 हजार 2 सौ 41 श्रद्धालुओं में छह हजार पांच सौ 76 पुरूष, दो हजार तीन सौ 75 महिलाएं, 48 बच्चे, 212 साधु और तीस साध्वी हैं जो तीन सौ छह वाहनों के काफिले में जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुए। इनमें से तीन हजार दो सौ छह श्रद्धालुओं ने बालतल के छोटे रूट को जबकि छह हजार 35 ने पारंपरिक और लंबे नुनवान-पहलगाम रूट को चुना। तीस जून से अब तक 65 हजार पांच सौ 44 श्रद्धालु जम्मू आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। एक जुलाई से अब तक एक लाख 46 हजार पांच सौ आठ श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ तीर्थ स्थल की यात्रा कर चुके हैं। वार्षिक अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू हुई थी और 31 अगस्त को संपन्न होगी। यात्रा सुचारू ढंग से चल रही है और देशभर से श्रद्धालु पवित्र शिवलिंग के दर्शन तथा पूजा के लिए उमड़ रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment