देश में स्‍कूली शिक्षा के लिए यूनाइटेड इंफर्मेशन सिस्‍टम फॉर एजुकेशन प्‍लस 2019-20 पर आज रिपोर्ट जारी

शिक्षा मंत्री रमेश पो‍खरियाल निशंक ने देश में स्‍कूली शिक्षा के लिए यूनाइटेड इंफर्मेशन सिस्‍टम फॉर एजुकेशन प्‍लस 2019-20 पर आज रिपोर्ट जारी की। इसके अनुसार स्‍कूली शिक्षा के सभी स्‍तरों पर दाखिला लेने के अनुपात में 2018-19 के मुकाबले 2019-20 में सुधार हुआ है। स्‍कूली शिक्षा के सभी स्‍तरों पर शिक्षकों और विद्यार्थियों के अनुपात में भी सुधार आया है।

प्राथमिक से उच्‍चतम माध्‍यमिक स्‍तर पर लडकियों के दाखिलों में 2018-19 के मुकाबले 2019-20 में 14 लाख से अधिक की उल्‍लेखनीय वृद्धि हुई है। 2012-13 और 2019-20 के बीच माध्‍यमिक और उच्‍चतम माध्‍यमिक स्‍तरों पर बालक-बालिका समानता सूचकांक में भी सुधार देखा गया है। 2018-19 में दिव्‍यांग विद्यार्थियों के दाखिलों में भी छह दशमलव पांच प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार 2018-19 की तुलना में 2019-20 में बिजली, कम्‍प्‍यूटर और इंटरनेट सुविधाओं से युक्‍त स्‍कूलों की संख्‍या में भी उल्‍लेखनीय बढोतरी देखी गई है। ऐसे स्‍कूलों की संख्‍या भी बढी है जहां हाथ धोने की सुविधा उपलब्‍ध है। 2012-13 में लगभग 36 प्रतिशत स्‍कूलों में हाथ धोने की सुविधा थी जबकि 2019-20 में यह बढकर 90 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

Related posts

Leave a Comment