पंजाब के मुख्‍यमंत्री ने रक्षा मंत्री से गुरदासपुर जिले के डल्‍ला गोरियां में सैनिक स्‍कूल के लिए सहमति-पत्र को स्‍वीकृति देने का आग्रह किया

Punjab Chief Minister urges Defense Minister to approve MoU for Sainik School at Dalla Gorian in Gurdaspur district

पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से गुरदासपुर जिले के डल्‍ला गोरियां में सैनिक स्‍कूल के लिए सहमति-पत्र को तुरंत स्‍वीकृति देने का आग्रह किया। उन्‍होंने भटिंडा में तीसरे सैनिक स्‍कूल को भी मंजूरी देने का अनुरोध किया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्रालय से अनुमति मिलते ही राज्‍य सरकार तीसरे सैनिक स्‍कूल के लिए भी सहमति-पत्र पर हस्‍ताक्षर करेगी।

मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्‍य सरकार ने पंजाब में दूसरे सैनिक स्‍कूल की स्‍थापना के लिए डल्‍ला गोरियां में 40 एकड़ जमीन पहले ही आवंटित कर दी है। इसके लिए सहमति-पत्र पर हस्‍ताक्षर कर दिए गए हैं और रक्षा मंत्रालय में पूर्व सैनिक कल्‍याण विभाग को सौंप दिया गया है। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह का मानना है कि यह पंजाबी युवाओं की आकांक्षा पूरी करने के लिए पर्याप्‍त नहीं है।

राज्‍य के तीन प्राकृतिक भौगोलिक संभागों – मालवा, दोआबा और माझा क्षेत्रों में कम से कम एक-एक सैनिक स्‍कूल की आवश्‍यकता पर बल देते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि भटिंडा में तीसरा सैनिक स्‍कूल इस जरूरत की पूर्ति करने में सफल रहेगा।

पंजाब में इस समय केवल एक सैनिक स्‍कूल है। कपूरथला में इस सैनिक स्‍कूल की स्‍थापना 1961 में हुई थी। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पंजाब के युवाओं ने हमेशा सेना में शामिल होने और राष्‍ट्र की सेवा करने के क्षेत्र में अनुकरणीय उत्‍साह दिखाया है। इसलिए राज्‍य में और भी सैनिक स्‍कूल बनाने की तत्‍काल आवश्‍यकता है।

Related posts

Leave a Comment