गोवा में आज से शुरु होगा अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

film

गोवा में आज से अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरूआत होगी।

गोवा में आज से अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरूआत होगी। आठ दिनों तक चलने वाले सिनेमा के इस सफर में 68 देशों की करीब 212 फिल्मों को दिखाया जाएगा। दुनिया भर से बड़ी संख्या में सिने जगत से जुड़े कलाकार यहाँ जमा होंगे। इस महोत्सव में इसराइल फोकस देश है और झारखंड फोकस राज्य है। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा खंड में पंद्रह फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें तीन भारतीय फिल्में हैं।

 

इसरो के पांचवी पीढ़ी के रॉकेट GSLV मार्क 3 डी2 ने सिर्फ 16 मिनट में ही उपग्रह को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में स्थापित कर दिया । अगले कुछ दिनों में उपग्रह को इसकी अंतिम जियोस्टेशनरी ऑर्बिट में स्थापित किया

भारत ने अंतरिक्ष में एक नया सफल कदम बढ़ा दिया है, बुधवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान , इसरो ने अपने सबसे भारी रॉकेट GSLV मार्क 3- D2 के जरिये संचार उपग्रह GSAT-29 का सफल प्रक्षेपण किया । तीन हजार चार सौ तेइस (3423) किलो के इस उपग्रह में KU और KA बैंड के संचार ट्रांसपोंडर्स लगे हैं जो देश के दूर-दराज के इलाकों खासकर जम्मू और कश्मीर और उत्तर-पूर्व में संचार सेवाओं को और बेहतर बनाएंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसरो को बधाई दी और लिखा। वहीं ISRO के अध्यक्ष के सिवन ने बताया कि ये उपग्रह भारत के डिजिटल इंडिया अभियान को और मजबूत करेगा ।

इसरो के पांचवी पीढ़ी के रॉकेट GSLV मार्क 3 डी2 ने सिर्फ 16 मिनट में ही उपग्रह को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में स्थापित कर दिया । अगले कुछ दिनों में उपग्रह को इसकी अंतिम जियोस्टेशनरी ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा । संचार ट्रांसपोंडर्स के अलावा उपग्रह में एक उच्च रेजोल्यूशन का कैमरा और ऑप्टिकल संचार पेलोड्स भी मौजूद हैं । ये प्रक्षेपण GSLV मार्क 3 का दूसरा सफल प्रक्षेपण था , पहले प्रक्षेपण में इसके द्वारा 5 जून 2017 को GSAT 19 का प्रक्षेपण किया गया था और आज की सफलता से भविष्य में भारत का अंतरिक्ष में पहला मानव युक्त मिशन और चंद्रयान दो मिशन के लिए इस रॉकेट की विश्वसनीयता भी बढ़ गई है ।

Related posts

Leave a Comment