IAS एसोसियेशन ने भारत सरकार में सचिव रहे गुरू प्रसाद महापात्रा के योगदान की सराहना करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्‍यक्‍त किया

आई ए एस एसोसियेशन ने भारत सरकार में सचिव रहे गुरू प्रसाद महापात्रा के योगदान की सराहना करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का आभार व्‍यक्‍त किया है। गुरू प्रसाद महापात्रा का हाल ही में कोविड के कारण मृत्यु हो गई थी। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि गुरू प्रसाद जी ने कोविड से संक्रमित होने के बावजूद अस्‍पताल से सरकारी कामकाज भी निपटाया।

गुरु प्रसाद जी को करोना हो गया था। वे अस्पताल में भर्ती थे और अपना कर्तव्य भी निभा रहे थे। देश में ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़े। दूर-सुदूर इलाकों तक ऑक्सीजन पहुंचे, इसके लिए उन्होंने दिन-रात काम किया। एक साथ कई मोर्चों पर वो लड़ते रहे। बीमारी के दौरान उन्होंने काम करना बंद नहीं किया। मना करने के बाद भी वह जिद करके ऑक्सीजन पर होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हो जाते थे। देशवासियों की इतनी चिंता थी उन्हें वह अस्पताल के बेड पर खुद की परवाह किेये बिना देश के लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए इंतजाम में जुटे रहे। हम सबके लिए दुखद है इस कर्मयोगी को भी देश ने खो दिया। कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया। ऐसे अनगिनत लोग हैं जिनकी चर्चा कभी हो नहीं पायी। ऐसे हर व्यक्ति को हमारी श्रद्धांजलि यही होगी कि हम कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें।

आई ए एस एसोसियेशन ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गुरू प्रसाद महापात्रा के प्रति व्‍यक्‍त भावनाओं से लोक सेवकों को जनसेवा तथा राष्‍ट्र निर्माण में अधिक योगदान करने की प्रेरणा मिली है।

Central IAS Association Expresses Gratitude to Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi as he remembers Former IAS Officer Shri Guruprasad Mohapatra for his relentless work during COVID. #IAS #IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona #Respect pic.twitter.com/KtOtn36tQj

— IAS Association (@IASassociation) June 27, 2021

Related posts

Leave a Comment