प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले के सिलसिले में ए. के. इन्फोसिस्टम्स के प्रोमोटर अमित कात्याल को गिरफ्तार कर लिया है। समझा जाता है कि कात्याल धन के अवैध कारोबार के आरोपी राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद और उनके पुत्र तथा बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का करीबी सहयोगी है। सूत्रों के अनुसार, कात्याल ने निदेशालय के समन की दो महीने से अनदेखी कर रहा था और उसे कल पूछताछ के बाद निदेशालय ने हिरासत में लिया।
जमीन के बदले नौकरी घोटाला संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-यूपीए के पहले कार्यकाल में लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान हुआ था। आरोप है कि वर्ष 2004 से 2009 के दौरान कई लोगों को रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में नियुक्ति दी गई। बदले में, नौकरी पाने वालों ने लालू प्रसाद के परिवार और ए. के. इन्फोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को अपनी जमीन हस्तांतरित की थी।