केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा इस बार कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दी गई है। हालांकि श्रद्धालुओं के लिए आरती में शामिल होने की ऑनलाइन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के साथ विचार-विमर्श के बाद इस फैसले की जानकारी दी। उपराज्यपाल के कार्यालय ने एक ट्वीटर के माध्यम से बताया है कि पहले की तरह ही इस बार भी पवित्र गुफा पर सभी परम्परागत धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए जाएंगे।
56 दिनों वाली यह यात्रा 28 जून से पहलगाम और बालटाल के दो रास्तों से शुरू होनी थी और 22 अगस्त को श्रावण पूर्णमासी तथा रक्षाबंधन के दिन यात्रा संपन्न होनी थी। पिछले वर्ष भी कोविड महामारी के कारण ही अमरनाथ यात्रा को रद्द करना पडा था।