प्रधानमंत्री मोदी आज शाम नई दिल्ली में भूटान के प्रधानमंत्री दशो त्‍शेरिंग टोब्‍गे के साथ बातचीत करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम नई दिल्ली में भूटान के प्रधानमंत्री दशो त्‍शेरिंग टोब्‍गे के साथ बातचीत करेंगे

भूटान के प्रधानमंत्री दशो त्‍शेरिंग तोब्‍गे आज से भारत की पांच दिन की यात्रा पर रहेंगे। इस वर्ष जनवरी में पदभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री तोब्‍गे की यह पहली विदेश यात्रा है। इस दौरान भूटान के प्रधानमंत्री, राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री तोब्‍गे मुम्‍बई भी जाएंगे।

प्रधानमंत्री तोब्‍गे की इस यात्रा से दोनों देशों को अपनी विशिष्‍ट साझेदारी में प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा।

वे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।

Related posts

Leave a Comment