छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज नक्सली हमले में 10 सुरक्षाकर्मियों समेत 11 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज नक्सली हमले में 10 सुरक्षाकर्मियों समेत 11 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज नक्सली हमले में 10 सुरक्षाकर्मियों समेत 11 लोगों की मौत हो गयी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अरनपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में माओवादी की उपस्थिति के बारे में एक विशेष खुफिया सूचना के आधार पर जिला रिजर्व गार्ड- डीआरजी की एक टीम माओवादी विरोधी अभियान पर थी।

ऑपरेशन के बाद डीआरजी की टीम लौट रही थी। माओवादियों ने अरनपुर के पास जवानों को ले जा रहे वाहन को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया। इस हमले में डीआरजी के 10 जवानों और वाहन चालक की मौत हो गई। अतिरिक्त फोर्स को रवाना कर दिया गया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले की निंदा की और राज्य को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बात कर हमले की जानकारी ली। उन्होंने राज्य सरकार से हमले का विवरण भी देने को कहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की निंदा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले में जान गंवाने वाले बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि भी दी।

Related posts

Leave a Comment