केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से 11वीं कक्षा की परीक्षा ऑफलाइन कराने की अनुमति मांगी

केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से 11वीं कक्षा की परीक्षा ऑफलाइन कराने की अनुमति मांगी

केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर अनुरोध किया है कि राज्‍य में 11वीं की परीक्षा ऑफलाइन कराने की अनुमति दी जाये। परीक्षा के दौरान कोविड के दिशा निर्देशों का सख्‍ती से पालन किया जायेगा। न्‍यायालय ने 3 सितंबर को राज्य में कोविड की स्थिति के मददेनजर 11वीं की परीक्षा आयोजित करने के केरल सरकार के फैसले पर 13 सितम्‍बर तक रोक लगा दी थी। राज्‍य सरकार ने हलफनामे में दलील दी है कि जिन छात्रों के पास कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है, वे परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे और ऐसी स्थिति में फाइनल अंक निर्धारित नहीं किए जा सकेंगे।

मॉडल परीक्षा के आधार पर हलफनामे के अनुसार सरकार ने उम्मीद जताई कि वह अक्टूबर से पहले सभी परीक्षाएं आयोजित कर सकेगी। इस मामले की सुनवाई 13 सितम्‍बर को होगी।

Related posts

Leave a Comment