उत्तराखंड में चमोली जिले के नारायणबगड़ में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित

उत्तराखंड में चमोली जिले के नारायणबगड़ में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित

उत्तराखंड में चमोली जिले के नारायणबगड़ में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। खबरों के अनुसार गाद गिरने से सीमा सडक संगठन के श्रमिकों की कुछ झोपडियां को नुकसान पहुंचा है। अभी तक किसी के हताहत होने के समाचार नहीं है। जिला प्रशासन और राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि सीमा सडक संगठन ने कर्णप्रयाग राजमार्ग यातायात के लिए खोल दिया है। जिला प्रशासन आर्थिक नुकसान का आकलन कर रहा है।

इस बीच, मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान देहरादून, टहरी, पौढी, उत्‍तर काशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और बागेश्‍वर जिलों में भीषण बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

Related posts

Leave a Comment