उत्तराखंड: आपदा प्रभावित जोशीमठ में आज से सभी स्कूल खुले

उत्तराखंड: आपदा प्रभावित जोशीमठ में आज से सभी स्कूल खुले

उत्तराखंड के जोशीमठ में आज से सभी स्कूल खुल जाएंगे और नियमित रूप से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। प्रशासन ने आपदा प्रभावित जोशीमठ में कुछ स्कूलों में अस्थाई राहत शिविर बनाये थे। इनमें प्रभावित लोग और एन.डी.आर.एफ. तथा एस.डी.आर.एफ. के जवान रह रहे थे। इनको अन्य स्थानों पर भेज कर स्कूलों को खाली करा लिया गया है।चमोली के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने बताया कि दो स्कूलों को किराए के भवन मे चलाया जाएगा। इनके भवन असुरक्षित पाए गए हैं।

उहोंने बताया कि बोर्ड परीक्षा देने वाले 24 विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र जोशीमठ से बाहर रखने का आग्रह किया है। इनमें 21 विद्यार्थी उत्तराखंड बोर्ड और तीन केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई से संबद्ध हैं। ये परीक्षार्थी जहां चाहेंगे वहां परीक्षा दे सकते हैं। जोशीमठ ब्लॉक में बर्फबारी और शीतलहर के कारण जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहता है।

Related posts

Leave a Comment