सीरिया सरकार ने बीबीसी पर पक्षपात और गुमराह करने वाला मीडिया बताते हुए इसकी मान्यता रद्द की

सीरिया सरकार ने बीबीसी पर पक्षपात और गुमराह करने वाला मीडिया बताते हुए इसकी मान्यता रद्द की

सीरिया में सरकार ने बीबीसी मीडिया की मान्यता रद्द कर दी है। सरकार ने बीबीसी प्रसारण को पक्षपात पूर्ण और गुमराह करने वाला बताया है। सीरिया के सूचना मंत्रालय के एक बयान में बताया गया है कि बीबीसी पेशेवर मानकों का पालन करने में विफल रहा है इसलिए बीबीसी के संवाददाता और कैमरामैन की मान्यता रद्द करने का फैसला किया गया है। बीबीसी रेडियो के संवाददाता की मान्यता भी निरस्त कर दी गई है। बीबीसी ने पिछले महीने एक रिपोर्ट प्रसारित की थी जिसमें एक शक्तिवर्धक दवा केप्टागोन के व्यापार का राष्ट्रपति बशर अल अशद और सीरिया सेना के बीच संबंध बताया था। माना जा रहा है कि इसी प्रसारण को लेकर बीबीसी संवाददाताओं की मान्यताएं रद्द की गई है।

Related posts

Leave a Comment