सिक्किम सरकार ने कुछ शर्तों के साथ मौजूद लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ाया

सिक्किम ने कुछ शर्तों के साथ मौजूदा लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री पी एस तमांग ने आज गंगटोक में कोविड स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में तय किया गया कि इस महीने 18 से 44 वर्ष की आयु के 65 हजार लोगों को कोविडरोधी टीका लगाया जाएगा। बैठक में म्यूकोरमाइकोसिस-ब्लैक फंगस के इलाज के लिए एक टीम तैयार करने का भी फैसला किया गया।

14 जून तक बढ़ाए गए लॉकडाउन में राशन, सब्‍जी और हार्डवेयर की दुकानों को सुबह सात से दोपहर दो बजे तक खोलने की अनुमति होगी। राज्‍य सरकार के दफ्तारों में 30 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है। इनके अलावा जारी लॉकडाउन के अन्‍य सभी प्रतिबंध 14 जून तक प्रभावी रहेंगे। आपातस्थिति, आवश्‍यक सेवाओं और कोविड-19 टीका लगवाने के अलावा आवाजाही पर प्रतिबंध जारी रहेगा। जहां कोविड-19 के मामले नहीं है वहां मनरेगा कार्यों और कृषि कार्यों के लिए छूट रहेगी। आज की समीक्षा बैठक में राज्‍य में कोविड-19 की स्थिति में सुधार, संक्रमण दर में कमी, जांच में बढ़ोतरी और कोविड से ठीक होने की दर पर मुख्‍य रूप से चर्चा हुई। ऑक्‍सीजन प्रमुख चिकित्‍सा उपकरण और दवाओं की उपलब्‍धता, टीकाकरण की प्रगति, ग्रामीण क्षेत्रों में घर पर पृथकवास में रहने वाले मरीजों को कोविड देखभाल किट और जरूरी सामान के वितरण तथा कोविड से संक्रमित होने वाले बच्‍चों के लिए आईसीयू सुविधा विकसित करने पर बातचीत हुई। इस बीच रविवार को सिक्किम में दो हजार 548 सैंपल की जांच में 340 लोगों में कोविड की पुष्टि हुई और पांच की मृत्‍यु हो गई।

Related posts

Leave a Comment