श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का आज पहला प्रकाश गुरुपर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सुबह से ही अमृतसर के श्री दरबार साहिब में देश-विदेश से संगत आ रही है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। शबद कीर्तन लगातार चल रहा है।
इस पावन मौके पर श्री दरबार साहिब की सजावट के लिए देश-विदेश से कई क्विंटल रंग-बिरंगे फूलों का उपयोग किया गया है। उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार से आये 150 से अधिक कारीगर पिछले कुछ दिनों से दिन-रात सजावट के अपने कार्य में जुटे रहे। श्री अकाल तख्त साहिब समेत, परिक्रमा व परिसर के अन्य गुरुद्वारा साहिब को भी शानदार ढंग से सजाया गया है। प्रकाश गुरु पर्ब को लेकर अमृत बेला से ही शब्द कीर्तन का प्रवाह लगातार चल रहा है। रात के समय दीपमाला की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रकाश पर्व पर लोगों को शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि ये सर्वकालिक ज्ञान और असीम करुणा का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये लोगों को मानवता, नि:स्वार्थ सेवा और जीवन में सदभाव के लिए प्रेरित करता है।