विश्‍व शेर दिवस आज मनाया जा रहा है

विश्‍व शेर दिवस आज मनाया जा रहा है

विश्‍व शेर दिवस आज मनाया जा रहा है। यह दिवस शेरों के संरक्षण और सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढाने के लिए प्रति वर्ष विश्‍वभर में 10 अगस्‍त को मनाया जाता है।

गुजरात में विश्‍व शेर दिवस विभिन्‍न कार्यक्रमों के जरिए मनाया जाएगा। विश्‍व शेर दिवस के राज्‍य स्‍तरीय समारोह का आयोजन मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल की उपस्थिति में वर्चुअल माध्‍यम से किया जाएगा। इस समारोह का सीधा प्रसारण सौराष्‍ट्र के दस जिलों के आठ हजार पांच सौ से अधिक शैक्षिणक संस्‍थानों में किया जाएगा।

गुजरात का गीर राष्ट्रीय उद्यान दुनिया में एशियाई शेरों का एकमात्र प्राकृतिक निवास स्थान है। वन विभाग और नागरिको के संयुक्त प्रयासों से जून 2020 तक, एशियाई शेरों की संख्या बढ़कर छह सौ चौहत्तर हो गई है। एशियाई शेरों की आबादी में हुई वृद्धि के चलते सौराष्ट्र के लगभग नौ जिलों में आज एशियाई शेर पाए जाते है। सासन गिर राष्ट्रीय उद्यान के उप वन संरक्षक मोहन राम ने बताया कि शेरों के संरक्षण में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए विविध वर्चुअल और फिजिकल कार्यक्रमों के जरिए विश्व शेर दिवस मनाया जाएगा।

गीर में आप सबको पता है रियल एशेटिक लॉयन की पॉपुलेशन सिर्फ यहीं पर मिलती है। और उसके कंजर्वेशन कामजर यही पुराने आंकडे से लेकर अभी तक बहुत अच्‍छी कामदर उसी को ओैर आगे बढाये और अवेयरनेस आये, लोगों की भागीदारी बढे क्‍योंकि एशियाई शेरों का क्षेत्र बढता जा रहा है। उनकी संख्‍या बढती जा रही है। इस साल का जो आयोजन है दो तरीके से- एक वर्चुअल भी और फिजिकल भी है। फिजिकल साढे आठ हजार स्‍कूल सौराष्‍ट्र के अंडर में है, इन दस जिलों में, उन सबमें आयोजन किया है। वर्चुअल है जो आप डिजिटल मीडिया प्‍लेटफॉर्म के माध्‍यम से जोड सकते हैं अपना मैसेज दे सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment